Thursday, April 7, 2011

हमारे लिए भूखा है 77 साल का अन्ना, अब तो जागो


अन्ना होने के मायने महज वही नहीं है, जो दिख रहा है। 77 साल की उम्र में करप्शन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलने वाले अन्ना हजारे को नए युग का गांधी बताया जा रहा है। भले ही लोकपाल को लेकर उनकी चिंता से सहमति-असहमति के हज़ार पक्ष हों, पर इस बात से कौन इनकार करेगा कि इस बुजुर्ग को तमाम नौजवानों को शर्मसार कर दिया है, उनकी सुविधाभोगी और संतुष्टि की हद पार कर जाने वाली मानसिकता के लिए। युवा फोटो पत्रकार लाल सिंह ने दिल्ली के जंतर मंतर पर अन्ना के अनशन के मौके की कुछ तस्वीरें चौराहा के लिए कैप्चर की हैं, जिनमें भीड़ ने उमा भारती और ओमप्रकाश चौटाला को `साइमन’ वाली स्टाइल में वापस जाने को कह दिया

1 comment:

  1. फोटो पत्रकार लाल सिंह

    ReplyDelete