Wednesday, January 12, 2011

खूबसूरत कॅरियर विकल्प है फोटोग्राफी

खूबसूरत कॅरियर विकल्प है फोटोग्राफी खूबसूरतखूबसूरत कॅरियर विकल्प है फोटोग्राफी ," href="http://search.webdunia.com/search.aspx?w=true&lid=HI&q=
कमर्शियल या इंडस्ट्रियल फोटोग्राफर- इनका कार्य कंपनी की विवरणिका, रिपोर्ट व विज्ञापन के लिए कारखानों, मशीनों व कलपुर्जों की तस्वीरें बनाना है। कमर्शियल फोटोग्राफर किसी फर्म या कंपनी के लिए स्थायी होता है। इनका मुख्य उद्देश्य बाजार में कंपनी के उत्पाद व उसकी सेवाओं को बेहतर दिखाना होता है। पोर्ट्रेट या वेडिंग फोटॉग्राफर- यह फोटोग्राफर स्टूडियो में काम करते हैं और समूह या व्यक्तिविशेष की फोटो लेने में निपुण होते हैं। पोर्ट्रेट के विषय कुछ भी हो सकते हैं, जैसे पालतू जानवरों तस्वीर, बच्चे, परिवार, शादी, घरेलू कार्यक्रम और खेल इत्यादि। आज के दिन पोर्ट्रेट फोटोग्राफर की माँग बढ़ रही है। विज्ञापन फोटोग्राफर- यह विज्ञापन एजेंसी, स्टूडियो या फ्रिलांस से संबंधित होते हैं। ज्यादातर विज्ञापन फोटोग्राफर कैटलॉग के लिए काम करते हैं जबकि कुछ स्टूडियो मेल ऑर्डर के लिए काम करते हैं। उपरोक्त सभी में विज्ञापन फोटोग्राफर का काम सबसे ज्यादा चुनौतीभरा होता है। फैशन फोटोग्राफर- देश में फैशन फोटोग्राफी का कॅरियर तेजी से उभर रहा है। क्रिएटिव और आमदनी दोनों रूपों में यह क्षेत्र सबसे बेहतर है। फैशन डिजाइनर के लिए कई स्कोप है जहाँ वे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। विज्ञापन एजेंसी और फैशन स्टूडियो में कुशल फोटोग्राफर की हमेशा आवश्यकता रहती है लेकिन ध्यान रहे कि फैशन फोटोग्राफर को मुंबई व दिल्ली जैसे शहरों में ही ज्यादा काम मिलता है। साधारणतया फैशन फोटोग्राफर फैशन हाउस, डिजाइनर, फैशन जर्नल और समाचार पत्रों के लिए ही काम करते हैं। फाइन आर्ट्स फोटोग्राफर- फोटोग्राफी के क्षेत्र में इनका काम सबसे संजीदा व क्लिष्ट है। एक सफल फाइन आर्ट्स फोटोग्राफर के लिए आर्टिस्टिक व क्रिएटिव योग्यता अतिआवश्यक होती है। इनकी तस्वीरें फाइन आर्ट के रूप में भी बिकती हैं। डिजिटल फोटोग्राफी- यह फोटोग्राफी डिजिटल कैमरे से की जाती है। इस माध्यम से तस्वीरें डिस्क, फ्लापी या कम्प्यूटर से ली जाती है। डिजिटल फोटोग्राफी से तस्वीर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन किया जा सकता है। तस्वीर लेने का यह सबसे सुलभ, तेज और सस्ता साधन है। मीडिया में डिजिटल फोटोग्राफी का प्रयोग सबसे ज्यादा हो रहा है। इसका एकमात्र कारण ज्यादा से ज्यादा तस्वीरें एक स्टोरेज डिवाइस में एकत्र कर उसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर पलभर में भेज देना है।नेचर और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी- फोटोग्राफी के इस क्षेत्र में जानवरों, पक्षियों, जीव जंतुओं और लैंडस्केप की तस्वीरें ली जाती हैं। इस क्षेत्र में दुर्लभ जीव जंतुओं की तस्वीर बनाने वाले फोटोग्राफर की माँग हमेशा बनी रहती है। एक नेचर फोटोग्राफर ज्यादातर कैलेंडर, कवर, रिसर्च इत्यादि के लिए काम करता है। नेचर फोटोग्राफर के लिए रोमांटिक सनसेट, फूल, पेड़, झीलें, झरना इत्यादि जैसे कई आकर्षक विषय हैं। फोरेंसिक फोटोग्राफी- किसी भी क्राइम घटना की जाँच करने के लिए और उसकी बेहतर पड़ताल करने के लिए घटनास्थल की हर एंगल से तस्वीरों की आवश्यकता पड़ती है। इन तस्वीरों की मदद से पुलिस घटना के कारणों का पता लगाती है जिससे अपराधी को खोजने में आसानी होती है। फोरेंसिक फोटोग्राफी से वारदात की वास्तविक स्थिति व अंजाम देने की दूरी का पता भी लगाया जा सकता है। एक कुशल फोरेंसिक फोटोग्राफर अन्वेषण ब्यूरो, पुलिस डिपार्टमेंट, लीगल सिस्टम या किसी भी प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसी के लिए काम कर सकता है।
खूबसूरत," href="http://search.webdunia.com/search.aspx?w=true&lid=HI&q=
फोटोग्राफी की इस कला को आप अपना व्यवसाय भी बना सकते हैं। एक सफल फोटोग्राफर बनने के लिए आपको वास्तविक खूबसूरती की समझ होने के साथ ही तकनीकी ज्ञान भी होना चाहिए। आपकी आँखें किसी भी वस्तु की तस्वीर विजुलाइज कर सकती हों। तस्वीर के रंग और प्रकाश की समझ में अंतर करने की क्षमता हो। अगर यह सभी गुण आपके अंदर हैं तो फोटोग्राफी क्षेत्र आपका स्वागत करता है। आवश्यक योग्यता- एक क्रिएटिव माध्यम होने के कारण, फोटोग्राफी के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। बशर्ते आपकी नजर अन्य लोगों से पारखी हो लेकिन ट्रेनिंग के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 10+2 की होनी चाहिए। हालाँकि आज स्कूलों में एक्स्ट्रा एक्टिविटी के तौर पर फोटोग्राफी पाँचवीं के बाद से ही सिखाई जाती है। देशभर में कई ऐसे संस्थान हैं जो फोटोग्राफी में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। बेहतर फोटोग्राफी सीखने के लिए किताबी ज्ञान कम और प्रयोगात्मक ज्ञान ज्यादा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ आपकी कल्पना शक्ति भी मजबूत होनी चाहिए। फोटोग्राफी = व्यावसायिक व तकनीकी ज्ञान + क्रिएटिविटी व कल्पना शक्तिईयान स्कूल ऑफ मॉस कम्युनिकेशन्स के निदेशक अनुज गर्ग का कहना है कि संचार क्रांति आने के बाद विज्ञापन, मीडिया और फैशन के साथ ही फोटोग्राफी क्षेत्र में भी काफी विस्तार हुआ है। फोटो की भूमिका प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में सशक्त है। इस कारण से इस क्षेत्र में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। प्रेस फोटोग्राफर- फोटो हमेशा से ही प्रेस के लिए भी अचूक हथियार रहा है। प्रेस फोटोग्राफर को फोटो जर्नलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। प्रेस फोटोग्राफर लोकल व राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों, चैनलों और वायर एजेंसी के लिए फोटो बनाते हैं। इनका क्षेत्र विविध होता है। इनका दिमाग भी पत्रकार की भाँति ही तेज व शातिर होता है। कम समय में अधिक से अधिक तस्वीरें कैद करना इनकी काबिलियत होती है। एक सफल प्रेस फोटोग्राफर बनने के लिए आपको खबर की अच्छी समझ, फोटो शीर्षक लिखने की कला और हर परिस्थिति में फोटो बनाने की कला आनी चाहिए।फीचर फोटोग्राफर- किसी कहानी को तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित करना फीचर फोटोग्राफी होती है। इस क्षेत्र में फोटोग्राफर को विषय के बारे में पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। फीचर फोटोग्राफी में फोटोग्राफर तस्वीरों के माध्यम से विषय की पूरी कहानी बता देता है। इनका काम और विषय बदलता रहता है। फीचर फोटोग्राफी के क्षेत्र हैं- वन्यजीवन, स्पोर्ट्स, यात्रा वृत्तांत, पर्यावरण इत्यादि। फीचर फोटोग्राफर किसी रिपोर्टर के साथ भी काम कर सकते हैं और स्वतंत्र होकर भी काम कर सकते हैं। एडिटोरियल फोटोग्राफर- इनका काम सामान्यतया मैगजीन और पीरियडिकल के लिए फोटो बनाना होता है। ज्यादातर एडिटोरियल फोटोग्राफर स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। एडिटोरियल फोटोग्राफर आर्टिकल या रिपोर्ट के विषय पर फोटो बनाते हैं। इनका क्षेत्र रिपोर्ट या आर्टिकल के अनुसार बदलता रहता है।
अनवरत
मै मांगती हूँ तुम्हारी सफलता सूरज के उगने से बुझने तक करती हूँ तुम्हारा इंतजार परछाइयों के डूबने तक दिल के समंदर में उठती लहरों को रहती हूँ थामे तुम्हारी आहट तक खाने में परोस के प्यार निहारती हूँ मुख महकते शब्दों के आने तक समेटती हूँ घर बिखेरती हूँ सपने दुलारती हूँ फूलों को तुम्हारे सोने तक रात को खीच कर खुद में भरती हूँ नींद के शामियाने में सोती हूँ जग-जग के तुम्हारे उठने तक इस तरह पूरी होती है यात्रा प्रार्थना से चिन्तन तक।
कवितातू उठे तो उठ जाते हैं कारवाँमेरे जनाजे में ऐसा काफिला नहीं आता,तू थी तो हर्फ़-हर्फ़ इबादत थातेरे बिना दुआओं में भी असर नहीं आताकभी हर राह की मंजिल थी तेरी गलीअब तेरे शहर से कोई नामाबर नहीं आताएक आंसू नहीं बहाने का वादा थानिभाया, अब लहू आता है अश्क नहीं आतामेरे दिल के दर्द रूह के सुकूंजान जाती है मेरी तू नज़र नहीं आता
कवितातू उठे तो उठ जाते हैं कारवाँमेरे जनाजे में ऐसा काफिला नहीं आता,तू थी तो हर्फ़-हर्फ़ इबादत थातेरे बिना दुआओं में भी असर नहीं आताकभी हर राह की मंजिल थी तेरी गलीअब तेरे शहर से कोई नामाबर नहीं आताएक आंसू नहीं बहाने का वादा थानिभाया, अब लहू आता है अश्क नहीं आतामेरे दिल के दर्द रूह के सुकूंजान जाती है मेरी तू नज़र नहीं आता
है।
दिलबर नजर से हो कितना भी दूरउसके पास होने का हमेशा अहसास होता है
आंखों में बसा दिखता है यह पूरा जमानापर ख्याल में जो बसा, वही दिल के पास होता है।……………………..तंगदिल साथी के साथजिंदगी का यह सफरतन्हाई में गुजरता जाता है।
शिकायतों का पुलिंदा ढोते हैं साथउम्मीद नहीं है, चाहे पास है उसका हाथशिकायतों का बोझ दिल में लियेकारवां राह पर, खामोशी से गुजरता जाता है।
है।
दिलबर नजर से हो कितना भी दूरउसके पास होने का हमेशा अहसास होता है
आंखों में बसा दिखता है यह पूरा जमानापर ख्याल में जो बसा, वही दिल के पास होता है।……………………..तंगदिल साथी के साथजिंदगी का यह सफरतन्हाई में गुजरता जाता है।
शिकायतों का पुलिंदा ढोते हैं साथउम्मीद नहीं है, चाहे पास है उसका हाथशिकायतों का बोझ दिल में लियेकारवां राह पर, खामोशी से गुजरता जाता है।