Wednesday, January 12, 2011
फोटोग्राफी की इस कला को आप अपना व्यवसाय भी बना सकते हैं। एक सफल फोटोग्राफर बनने के लिए आपको वास्तविक खूबसूरती की समझ होने के साथ ही तकनीकी ज्ञान भी होना चाहिए। आपकी आँखें किसी भी वस्तु की तस्वीर विजुलाइज कर सकती हों। तस्वीर के रंग और प्रकाश की समझ में अंतर करने की क्षमता हो। अगर यह सभी गुण आपके अंदर हैं तो फोटोग्राफी क्षेत्र आपका स्वागत करता है। आवश्यक योग्यता- एक क्रिएटिव माध्यम होने के कारण, फोटोग्राफी के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है। बशर्ते आपकी नजर अन्य लोगों से पारखी हो लेकिन ट्रेनिंग के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता कम से कम 10+2 की होनी चाहिए। हालाँकि आज स्कूलों में एक्स्ट्रा एक्टिविटी के तौर पर फोटोग्राफी पाँचवीं के बाद से ही सिखाई जाती है। देशभर में कई ऐसे संस्थान हैं जो फोटोग्राफी में डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स करवाते हैं। बेहतर फोटोग्राफी सीखने के लिए किताबी ज्ञान कम और प्रयोगात्मक ज्ञान ज्यादा होना चाहिए। शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ आपकी कल्पना शक्ति भी मजबूत होनी चाहिए। फोटोग्राफी = व्यावसायिक व तकनीकी ज्ञान + क्रिएटिविटी व कल्पना शक्तिईयान स्कूल ऑफ मॉस कम्युनिकेशन्स के निदेशक अनुज गर्ग का कहना है कि संचार क्रांति आने के बाद विज्ञापन, मीडिया और फैशन के साथ ही फोटोग्राफी क्षेत्र में भी काफी विस्तार हुआ है। फोटो की भूमिका प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में सशक्त है। इस कारण से इस क्षेत्र में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। प्रेस फोटोग्राफर- फोटो हमेशा से ही प्रेस के लिए भी अचूक हथियार रहा है। प्रेस फोटोग्राफर को फोटो जर्नलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है। प्रेस फोटोग्राफर लोकल व राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों, चैनलों और वायर एजेंसी के लिए फोटो बनाते हैं। इनका क्षेत्र विविध होता है। इनका दिमाग भी पत्रकार की भाँति ही तेज व शातिर होता है। कम समय में अधिक से अधिक तस्वीरें कैद करना इनकी काबिलियत होती है। एक सफल प्रेस फोटोग्राफर बनने के लिए आपको खबर की अच्छी समझ, फोटो शीर्षक लिखने की कला और हर परिस्थिति में फोटो बनाने की कला आनी चाहिए।फीचर फोटोग्राफर- किसी कहानी को तस्वीरों के माध्यम से प्रदर्शित करना फीचर फोटोग्राफी होती है। इस क्षेत्र में फोटोग्राफर को विषय के बारे में पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। फीचर फोटोग्राफी में फोटोग्राफर तस्वीरों के माध्यम से विषय की पूरी कहानी बता देता है। इनका काम और विषय बदलता रहता है। फीचर फोटोग्राफी के क्षेत्र हैं- वन्यजीवन, स्पोर्ट्स, यात्रा वृत्तांत, पर्यावरण इत्यादि। फीचर फोटोग्राफर किसी रिपोर्टर के साथ भी काम कर सकते हैं और स्वतंत्र होकर भी काम कर सकते हैं। एडिटोरियल फोटोग्राफर- इनका काम सामान्यतया मैगजीन और पीरियडिकल के लिए फोटो बनाना होता है। ज्यादातर एडिटोरियल फोटोग्राफर स्वतंत्र रूप से काम करते हैं। एडिटोरियल फोटोग्राफर आर्टिकल या रिपोर्ट के विषय पर फोटो बनाते हैं। इनका क्षेत्र रिपोर्ट या आर्टिकल के अनुसार बदलता रहता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment